जल जीवन हरियाली योजना को लेकर धौरैया प्रखंड के किसानों का परिभ्रमण के साथ परिभ्रमण का कार्य संपन्न

जल जीवन हरियाली योजना को लेकर धौरैया प्रखंड के किसानों का परिभ्रमण के साथ परिभ्रमण का कार्य संपन्न


 बांका(रजौन):जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत चयनित उपरामा,कठौन,भूसिया, लीलातरी,बसुवारा आदि गांवों का परिभ्रमण पिछले 11 दिनों से कराया जा रहा है ।इस क्रम में  जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित किसानों को परिभ्रमण कार्यक्रम में शामिल कराया गया। सोमवार को इस परिभ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को विराम देते हुए अंतिम दिन में धोरैया प्रखंड के किसानों को लाया गया था। जिसमें धोरैया प्रखंड से जोठा गांव के अमरेश कुमार सिंह, सदानंद सिंह,अरविंद चौधरी, कपिल देव सिंह,जाखा से अरुण कुमार सिंह आदि किसानों सहित कुल 50 किसानों का नेतृत्व करते हुए धोरैया प्रखंड  एटीएम मुकेश कुमार ने इन सभी किसानों का मार्गदर्शन के लिए कृषि विज्ञान केंद्र बांका के पदाधिकारी,रजौन प्रखंड बीटीएम राजीव प्रसाद सिंह ,किसान लारेंद्र कुमार चौधरी,अंजनी कुमार चौधरी, संजन कुमार भारती,अभिषेक कुमार आदि किसानों ने अपने फसल आच्छादन की तकनीकों को विस्तार से किसानों के साथ शेयर किया।साथ ही परिभ्रमण में आए हुए किसानों ने यह इच्छा जाहिर की कि कृषि विभाग द्वारा उन्नत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी जारी रखा जाना चाहिए।इस प्रकार परिभ्रमण का कार्यक्रम 11 दिन संपन्न हो गया।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments