खैरा गांव के सौ किसानों ने धान फसल मुआवजे को लेकर मुख्यमंत्री से लगाई है गुहार

खैरा गांव के सौ किसानों ने धान फसल मुआवजे को लेकर मुख्यमंत्री से लगाई है गुहार


बांका (रजौन):फसल सहायता योजना खरीफ सहकारिता विभाग द्वारा निबंधित किसानों को फसल सहायता राशि का भुगतान नहीं किए जाने से किसान काफी मायूस है।किसान कार्यालय का चक्कर काटते-काटते थक हार कर रजौन के सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।रजौन प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा में धान फसल नष्ट हो जाने के बाद मुआवजे को लेकर सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाते -लगाते  किसान थक हार कर अब आखरी उम्मीद लेकर मुख्यमंत्री की ओर टकटकी भरी निगाहों से देख रहे हैं। निबंधन कराने के बाद विभाग द्वारा उक्त फसल का फोटो भी खींचबाया गया।फोटो खींचने के बाद लगभग सभी किसानों ने अपना-अपना निबंधन पत्र मूल प्रति भी हल्का राजस्व कर्मचारी के पास जमा कर दिया था।इसके बाद भी सहकारिता विभाग द्वारा बीमा की राशि का भुगतान नहीं किया गया है।जिसके बाद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बांका के यहां भी शिकायत दर्ज कराई गई। इसका निवारण भी कर दिया गया ।इसके बाद पुनः प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर के यहां अपील की गई है।जिसकी प्रति आवेदन के साथ संलग्न भी किया गया है। इस संबंध में खैरा गांव के किसान अवधेश प्रसाद सिंह ने यहांँ के पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर जनप्रतिनिधि के साथ सैकड़ों किसानों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया।जिसमें सरपंच ग्राम कचहरी खैरा अनिल कुमार साह, उप मुखिया, खैरा वार्ड नंबर एक,चार एवं 12 वार्ड सदस्य सहित पंसस खैरा दिनेश प्रसाद सिंह द्वारा आवेदन पर हस्तांतरित कर इस संबंध में जल्द से जल्द सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की गई है।

जिन किसानों में खरीफ व रबी फसल सहायता योजना का फसल सहायता के लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।ऑनलाइन करने वाले लाभार्थियों का सीधा मॉनिटरिंग पटना से की जाती है।इसमें प्रखंड एवं जिले का कोई भूमिका नहीं रहता है।फसल सहायता का लाभ भी सीधे ऑनलाइन कराने वाले लाभार्थियों के खाते में उचित कार्रवाई के उपरांत भेज दी जाती है।
विकास कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ,रजौन,बांका
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments