उपरामा हाई स्कूल के मैदान में आयोजित फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में बामदेव ने भद्रनगर को पराजित कर शिल्ड पर जमाया कब्जा

उपरामा हाई स्कूल के मैदान में आयोजित फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में बामदेव ने भद्रनगर को पराजित कर शिल्ड पर जमाया कब्जा

बांका (रजौन): इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय उपरामा खेल मैदान परिसर में 16 जनवरी से जय चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था। टूर्नामेंट में 16 टीम ने भाग लिया। बुधवार को बामदेव एवं भद्र नगर के बीच फाइनल मैच खेला गया। भटनागर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करते हुए बामदेव को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। बामदेव की टीम ने सात विकेट खोकर 288 रन बनाए थे।जवाब में उतरी भद्र नगर की टीम ने 12 ओवर में 61रन बनाकर ऑल आउट हो गया। फाइनल मैच के क्रम में बामदेव के मु.अराफात ने नॉट आउट होते हुए 86 रन चार विकेट वं मोनू ने 73 रन बनाया। फाइनल मैच के क्रम में बामदेव के राजा ने 149 रन सात प्राप्त करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज एवं मु.अराफत को मैन ऑफ द मैच दिया गया।पूर्व विधायक मनीष कुमार ने विजेता टीम को शिल्ड के साथ सात हजार एक एवं उपविजेता टीम को चार हजार एक रुपये एवं शील्ड प्रदान किया है।इस प्रकार पंचायत मुखिया प्रमुख राम ने मैन ऑफ द मैच को 501,मैन ऑफ द सीरीज को एक हजार एक रुपये राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया है।फाइनल मैच टूर्नामेंट का संचालन शिक्षक आशुतोष कुमार चौधरी कर रहे थे।इस मौके पर जय चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता भागलपुर तिलकामांझी यूनियन बैंक वरीय प्रबंधक रजनीकांत प्रीतम,अंजनी कुमार चौधरी,अजीत कुमार राव, अनिमेष राज,सुधांशु राज, सत्यनारायण सिंह,कौशल किशोर सिंह,बमबम चौधरी,मदन मंडल, उमेश उर्फ पप्पू वर्मा सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments