पुलवामा हमले के शहीदों को युवाओं - महिलाओं दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले के शहीदों को युवाओं - महिलाओं दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बांका(रजौन): पुलवामा हमले में 14 फरवरी 2019 को शहीद हुए 40 जवानों के याद खैरा गांव के शिक्षण संस्थान एवं ग्रामीण तिरंगा झंडा के साथ कैंडल मार्च निकालकर सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे थे।कैंडल मार्च के क्रम में गांव के युवक,बच्चे सहित हर तरह के लोग शामिल होते हुए भारत माता की जय,अमर शहीद अमर रहे, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे।पुलवामा हमले के शहीदों की याद धौनी रेलवे स्टेशन कॉलोनी में कैंडल मार्च निकालते हुए शहीदों को नमन किया।इस मौके पर सीआईएसफ जवान संतोष कुमार,अधिवक्ता बिमलेंद्र पाठक,कृष्ण मुरारी सिंह,दीपक कुमार सिंह,बम बम सिंह,प्रभात पाठक,मिलन यादव,रितेश रजक,संता बना कुमार एवं धौनी रेलवे स्टेशन कॉलोनी में युवा छात्र नेता संजीव कुमार,मु.अशरफ राजा उमेश कुमार सहित काफी संख्या में महिलाएं युवक,बच्चे आदि शामिल थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments