खैरा स्टेडियम में आयोजित फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में रजौन ने मालती को पराजित कर शिल्ड पर जमाया कब्जा

खैरा स्टेडियम में आयोजित फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में रजौन ने मालती को पराजित कर शिल्ड पर जमाया कब्जा

बांका (रजौन):सहारा सुपर इलेवन खैरा स्टेडियम पर चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार खेल भावना से संपन्न हो गया।फाइनल मैच में रजौन की टीम ने रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर में मालती की टीम को हराकर सहारा सुपर इलेवन का कप का खिताब अपने नाम कर लिया।शनिवार को फाइनल मैच मालती की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 का लक्ष्य रखा।रजौन टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए अंतिम ओवर 15 वें ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर सील्ड पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम के कप्तान रिंकू कुमार को स्थानीय राज यादव विधायक भूदेव चौधरी ने टूर्नामेंट की ओर से 21सौ रुपये व कप देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम के कप्तान ऋषि  कुमार को खैरा पंचायत  मुखिया  ई.मन्नू प्रसाद सिंह के द्वारा 11सौ रुपये नगद राशि व कप देकर सम्मानित किया गया।फाइनल टूर्नामेंट मैच के स्कोरर आनंद पाठक ,कॉमेंटेटर नितेश पाठक व संतोष कुमार कर रहे थे।फाइनल मैच को देखने के लिए भारी संख्या में क्रिकेट खेल प्रेमी दर्शक पहुंचे हुए थे।मौके पर कमेंट के आयोजन कर्ता के रूप में अधिवक्ता विमलेंद्र पाठक,मुकेश,अंकित, आनंद,रितेश,गिरधारी,प्रभात रंजन पाठक,परशुराम आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments