शराब जब्त मामले में एक तस्कर भेजे गए जेल,तीन पुलिस को चकमा देकर फरार

शराब जब्त मामले में एक तस्कर भेजे गए जेल,तीन पुलिस को चकमा देकर फरार


 बांका (रजौन) : शनिवार की देर शाम बामदेव गांव स्थित खेत से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी के क्रम में दो सौ लीटर  छोवा महुआ शराब व बनाने वाले उपक्रम सामग्री को नष्ट कर दिया  गया था।बामदेव गांव के ही कपिल बिंद को 10 लीटर देसी शराब बरामद मामले में गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है।थाना में सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सुमन के बयान पर मामला दर्ज करते हुए सहदेव बिंद,कपिलदेव बिंद, दिवाकर बिंद एवं पिंटू सिंह चार व्यक्तियों को आरोपित भेजा गया है।जिसमें 10 लीटर देसी शराब के साथ मौके पर धर दबोचे गए कपिल देव बिंदु को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शेष तीन आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार है।शनिवार की देर शाम छापेमारी के क्रम में  40 लीटर महुआ शराब को जब्त कर थाना भी लाया गया था।प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया कि उन्हें अवैध शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी।इसी सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी दलबल के साथ बामदेव गांव पहुंचे  उक्त कार्रवाई की गई थी।गांव के खेत से बरामद महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया था।बताया जा रहा है इसकी भनक शराब तस्कर को मिलने के पहले ही भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया था।पुलिस को ग्रामीणों द्वारा बराबर सूचना दी जा रही थी खैरा,बामदेव,रजौन- चकसफिया सड़क मार्ग धौनी रेलवे स्टेशन संपर्क के समीप ताड़ी के बहाने देसी शराब की धड़ल्ले से ताड़ी खाने में बिक्री एवं पियाकी करवाया जाता है।प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया सभी ताड़ीखानों पर छापेमारी की प्लानिंग बनाया जा रहा है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments