चलाए गए छापेमारी अभियान में सात ओवरलोडिंग वाहन किए गए जब्त

चलाए गए छापेमारी अभियान में सात ओवरलोडिंग वाहन किए गए जब्त

बांका(रजौन):रजौन पुलिस ने  भागलपुर- हंसडीहा सड़क मार्ग पर उतर कर ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर सात ओवरलोडेड वाहन को जब्त कर थाना अभिरक्षा में रखा गया है।इस करवाई अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान व अन्य पुलिस बल उपस्थित थे।इस कार्रवाई में सात ओवरलोडेड वाहन को प्रखंड मुख्यालय के समीप से जब्त किया गया।प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रात में सड़क पर उतर कर भारी एवं ओवरलोडिंग वाहनों की तलाशी ली गई।जिसमें सात ओवर लोडिंग वाहन को जब्त किया गया।सड़कों पर भारी एवं ओवरलोडिंग वाहनों के परिचालन पर सख्ती से निपटने के लिए लगातार जांच अभियान चलाई जा रही है।इस कार्रवाई में सात ओवरलोडिंग वाहनों को जब्त करते हुए खनन,परिवहन आदि के मामले में खान निरीक्षक के बयान पर मामला दर्ज की जा रही।कार्रवाई के लिए इसकी सूचना खनन एवं परिवहन विभाग को भी दे दी गई है।ओवरलोडिंग वाहनों पर लगातार चलाए जा रहे अभियान से बालू माफियाओं कारोबारियों,ओवरलोडिंग भारी वाहन चालकों- संचालकों,लाइनर और पासर गिरोह में हड़कंप मचा हुआ है।प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया यह अभियान लगातार जारी है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments