सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार भाई-बहन जख्मी, रेफर किए गए मायागंज -भागलपुर

सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार भाई-बहन जख्मी, रेफर किए गए मायागंज -भागलपुर

बांका(रजौन): मुख्य सड़क मार्ग बनगांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार भाई-बहन बुरी तरह से जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है स्कूटी पर सवार होकर ममता कुमारी के साथ भाई पप्पू कुमार धौरैया चलना गांव जा रहा था।इसी बीच पुनसिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार बहन एवं भाई दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गया।दोनों जख्मी को सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार एवं डॉ.मु.कलीम साह अहमद ने रेफर जेएलएन एमसीएच मायागंज,भागलपुर कर दिया गया है।मालूम हो सड़क रिपेयरिंग के क्रम में जब से स्पीड ब्रेकर हटा लिया गया है।तब से आए दिन सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है।बराबर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग के बावजूद भी स्पीड ब्रेकर नहीं लगाने को लेकर आम जनों में सड़क निर्माण एजेंसी के प्रति रोष पनपते जा रहा है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments