गाजे-बाजे के साथ मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया

गाजे-बाजे के साथ मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया

 गाजे-बाजे के साथ मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया 

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुईया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में लगातार  50 साल से चली आ रही परंपराओं को कायम रखते हुए, मां सरस्वती की मूर्तियां स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ धूमधाम से सुईया  बाजार के तीनों मुख्य सड़क मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिमाओं का  दर्शन कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं माता ने मां सरस्वती को खौछा देकर विदाई दी। प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुईया बाजार के आसपास क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंच कर विसर्जन में शामिल हुए। कुछ साल पूर्व मां शारदे की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंदू मुस्लिम के बीच काफी तनाव हो गया था। जिसे प्रशासन एवं स्थानीय हिंदू मुस्लिम के समुदाय मिल बैठकर उसका निदान किया  गया था ।उसी दिन से पुलिस की निगरानी में प्रतिमा विसर्जन प्रत्येक साल की भांति  इस वर्ष भी रैहाबांध में किया गया। पुलिस बल का नेतृत्व थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय एंव पुलिस जवान के अलावे पूजा समिति के सदस्य शांति व्यवस्था कायम करने में मुस्तैद दिखे गए। पूरे सुईया बाजार में भक्ति मय माहौल बना हुआ था। इस मौके पर  पूजा समिति के अध्यक्ष  ब्रह्मानंद दास उर्फ राम जी  गुप्ता, गणेश चंद्र पांडे ,पूर्व प्रमुख दिनेश  सिंह, संजय बरनवाल, मनोज यादव ,अरविंद यादव, सोनू मिश्रा सहित काफी संख्या श्रद्धालु उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments