बांका (बेलहर):बेलहर के बग्धसवा जंगल से पुलिस को गुप्त सूचनी मिली कि जंगल मे कई दिनों से नक्सलियों का जमाबड़ा हो रहा है। जो अपने साथ विस्फोटक औऱ अन्य नक्सली सामान जंगल मे छिपाकर रखा गया है। इसी सूचना पर एसटीएफ जवानों के साथ जंगल मे छापामारी अभियान चलाया गया। शुक्रवार सुबह से लगातार चलाये जा रहे छापामारी अभियान में बगधसवा गांव समीप अमकोलिया बीरमा जंगल से जमीन में गड़े नक्सलियों के जिलेटिन 24 पीस, नक्सली वर्दी, लेटरपेड, नक्सली बायनर, रसीद, रायफल कैरीबैग, भैसलिन आदि बरामद किया गया।समाचार लिखे जाने तक छापामारी अभियान जारी है।बताया गया कि बारूद औऱ अन्य विस्फोटक सामान जमीन के नीचे छिपा कर रखा गया था।
बताया जाता है कि नक्सली बांका जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।पर समय पर पुलिस को जानकारी होने पर इसे विफल कर दिया गया। किसी नक्सली के गिरफ्तारी की सूचना नही है।गुरुवार को भी जमुई के चन्दमनडीह जंगल से भी काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...