सरवर प्रॉब्लम से गोल्डन कार्ड बनाने में डाटा इंट्री ऑपरेटर को हो रही है परेशानी

सरवर प्रॉब्लम से गोल्डन कार्ड बनाने में डाटा इंट्री ऑपरेटर को हो रही है परेशानी

बांका (रजौन) : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारकों के परिवार के सदस्यों का पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज कराने का प्रावधान है।यह लाभ उन लाभार्थियों मिलने जा रहा है जिनके पास गोल्डन कार्ड उपलब्ध है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन से प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन कार्ड के आधार पर प्रखंड में एक लाख 18 हजार 917 लाभार्थी है।अब तक प्रखंड में मात्र 11 हजार 519 लाभार्थियों का ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डन कार्ड बन सका है।सीएचसी बीएचएम राकेश रंजन ने बताया कि निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने के लिए प्रखंड की ओर से 18 पंचायत मुख्यालयों में 17 फरवरी से बनाने का कार्य दायित्व कार्यपालक सहायक को दिया गया है।ग्रामीण इलाकों में सरवर प्रॉब्लम के चलते निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य स्लो स्पीड में चल रहा है।विभाग एवं सरकार द्वारा गोल्डन कार्ड बनाने का दायित्व 17 से तीन मार्च तक दी गई है।बीएचएम ने बताया सरवर प्रॉब्लम के चलते अब तक मात्र 18 पंचायत में 150 लाभार्थियों का ही गोल्डन कार्ड बन सका है।बीएचएम ने बताया निशुल्क गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को बनवाने के क्रम में आशा कार्यकर्ताओं आदि को सहयोग करने के लिए लगाया गया है।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments