नवादा सहायक थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

नवादा सहायक थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

 
बांका (रजौन): नवादा सहायक थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष मु.नसीम खां की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा 16 फरवरी को कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई है।बैठक में पूजा समिति अध्यक्ष सचिव, प्रबुद्ध गण एवं डीजे संचालक आदि उपस्थित थे।शांति समिति के बैठक के क्रम में थानाध्यक्ष ने बिना तामझाम,पंडाल सजावट समारोह के रूप में सरस्वती मां का प्रतिमा स्थापित करते हुए पूजा अर्चना संपन्न कराने के लिए कहा गया है। इस क्रम में सरस्वती मां प्रतिमा स्थापित करने बाले पूजा समितियों को धार्मिक भक्ति जागरण सहित अन्य मनोरंजन कार्यक्रम भी नहीं कराने के लिए कहा गया है।पूजा एवं सरस्वती प्रतिमा विसर्जन दूसरे दिन ही कराने के लिए कहा गया है। हर हाल में डीजे आदि का उपयोग नहीं करने के लिए भी कहा गया है।बैठक का संचालन बिहार चौकीदार दफादार जिला संघ अध्यक्ष दिनेश पासवान कर रहे थे।इस क्रम में मुखिया छोटेलाल सिंह,सरपंच योगेंद्र प्रसाद सिंह, परमानंद सिंह,उमेश प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिंह,पूर्व मुखिया दयाशंकर सिंह,बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह,संजय कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार सिंह,मनोज कुमार प्रभाकर,मिल्टन कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह,शिवपूजन कुमार सिंह के अलावे डीजे संचालक एवं पूजा समिति अध्यक्ष सचिव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments