जागरूकता रथ को चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया गया।

जागरूकता रथ को चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया गया।

 बांका (चांदन): चांदन प्रखंड के बीडीओ दुर्गाशंकर एवं जिविका प्रबंधक वरूण कुमार ने प्रखंड मुख्यालय परिसर से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  कौशल जागरूकता रथ 18 फरवरी से 20 फरवरी तक  प्रखंड क्षेत्र के  चांदन,बिरनिया ,सिलजोरी , कोरिया व गौरीपुर पंचायत में भ्रमण कर रोजगार पंजीकरण हेतू प्रचार- प्रसार करेगी l इस योजना के अन्तर्गत 18 से 35 वर्ष तथा अष्टम से स्नातक तक के  बेरोजगार युवक- युवतियों को प्रशिक्षण देकर विभिन्न कम्पनियों में रोजगार मुहैया कराये जा


ने की जानकारी दी जाएगी । इस योजना के तहत 19 से 21 फरवरी तक  संगम जीविका संकुल कार्यालय में शिविर का आयोजन कर युवाओं एवं युवतियों का पंजीकरण किया जाना है।  इस मौके पर क्लस्टर फेसिलीटेटर देवेन्द्र चौधरी , मास्टर बुक कीपर नीतू कुमारी,सी0सी रंजू कुमारी,जोब रिसोर्स पर्सन बलराम कुशवाहा,मंजू पांडेय,रिंकू  कुमारी,संगम जिविका संकुल संघ की अध्यक्ष गौरी देवी मुख्य रूप से मौजूद थी ।



बीडीओ दुर्गाशंकर ने बताया कि इस योजना से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के युवा एंव युवती को रोजगार मिलेगा।इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि भी लोगो को जागरूक कर रोजगार के लिए प्रेरित करे।

Post a Comment

0 Comments