दो बाइक की आमने सामने टक्कर में इलाज के क्रम में एक की मौत,दो का हालत गंभीर

दो बाइक की आमने सामने टक्कर में इलाज के क्रम में एक की मौत,दो का हालत गंभीर

बांका (रजौन) :नवादा सहायक थानांतर्गत देर संध्या नवादा- महागामा सड़क मार्ग स्थित मकरौंधा-अलीपुर गांव के बीच दो बाइक की आमने सामने भीषण टक्कर से तीन लोग बुरी तरह से खून से लथपथ जख्मी हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर तीनो जख्मी को बेहोशी हालत में ही आनन-फानन में जगदीशपुर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।जगदीशपुर में तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार एक बाइक पर दो युवक धनकुंड थाना क्षेत्र के ,लपकीटीकर निवासी बाल्मीकि व निरंजन मंडल दूसरे बाइक पर सवार फुल्लीडुमर थानांतर्गत डोमो - कुमार,पुर निवासी सोनू कुमार उक्त सड़क मार्ग के समीप आमने सामने से जोरदार टक्कर मार दी ।जिसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।तीनों को मायागंज रेफर कर दिया गया।जहां मायागंज में उपचार के क्रम में डोमो-कुमारपुर निवासी सोनू कुमार की मौत हो जाने की सूचना मिली है । स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि  घटनास्थल पर ही तीनों जख्मी खून से लथपथ होकर अलग-अलग स्थानों पर दूर जाकर फेका गए थे।बताया जा रहा है मृतक अपने नानी घर रजौन थाना परघड़ी गांव आया था।वहीं अन्य दो जख्मी का उपचार मायागंज में चल रहा है।खबर लिखे जाने तक किसी का भी परिजन मायागंज नहीं पहुंच पाए है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments