सड़क पर खड़ी आरपीएफ की वाहन को ट्रक ने जोरदार मारी टक्कर,आरपीएफ वाहन पर सवार दो जवान बुरी तरह से जख्मी,रेफर भागलपुर मायागंज

सड़क पर खड़ी आरपीएफ की वाहन को ट्रक ने जोरदार मारी टक्कर,आरपीएफ वाहन पर सवार दो जवान बुरी तरह से जख्मी,रेफर भागलपुर मायागंज

बांका (रजौन): रविवार को मुख्य सड़क मार्ग पर बनगांव के समीप बेलगाम ट्रक ने खड़ी आरपीएफ  की वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें दो आरपीएफ जवान मुकेश कुमार आर्य और पंकज कुमार दास गंभीर रूप से जख्मी हो गए।मौके से ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त आरपीएफ वाहन को कब्जे में लेकर अपने अभिरक्षा में रखा है।जिसके बाद दोनों जख्मी को सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया।दोनों रेलवे जवान को भागलपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है।जानकारी के अनुसार भागलपुर मंदारहिल रेल खंड पर चल रहे रेलवे इलेक्ट्रिक लाइन के कार्य को लेकर रेलवे वाहन से आरपीएफ जवान और रेलवे के अन्य कर्मी ने बनगांव के समीप वाहन खड़ी कर वाहन पर ही दो आरपीएफ जवान को छोड़कर अन्य जवान और कर्मी जांच के लिए रेलखंड पर चले गए थे।इसी क्रम में बौसी की ओर से आ रही बेलगाम ट्रक ने खड़ी रेलवे वाहन को टक्कर मार दी।जिसमें वाहन ने पलटी मार दी जिसमें वाहन में सवार आरपीएफ जवान मुकेश कुमार आर्य और पंकज कुमार पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए।जिसके बाद गंभीर अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां उपचार करने के बाद रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments