कल से वर्ग कक्षा छह से आठ तक प्रारंभिक विद्यालयों में पठन-पाठन होने जा रहा है प्रारंभ

कल से वर्ग कक्षा छह से आठ तक प्रारंभिक विद्यालयों में पठन-पाठन होने जा रहा है प्रारंभ

बांका(रजौन):कोविड-19 को लेकर प्रारंभिक विद्यालयों में 13 मार्च 2020 से ही पठन-पाठन पर पूर्णता ब्रेक लगा दिया गया था। करीब 11 माह के बाद आठ फरवरी से विद्यालय में पठन-पाठन कार्य प्रारंभ होने जा रहा है।इसको लेकर शनिवार को बीआरसी परिसर में शिक्षा स्थापना डीपीओ पवन कुमार ने बीआरपी,सीआरसीसी के साथ बैठक करते हुए सरकार एवं विभागीय कोविड-19 गाइडलाइन का अक्षर स पालन करते हुए सर्वप्रथम आठ फरवरी से छठा से अष्टम के बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत के अनुपात में सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है।शिक्षा डीपीओ ने बीआरपी एवं सभी सीआरपीसी को विद्यालय की साफ सफाई,रंग रोगन के साथ गुणवत्ता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ पठन-पाठन कार्य सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है। शिक्षा स्थापना डीपीओ ने सभी प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों को विद्यालय परिसर में 30 बाय 20 के क्षेत्रफल का अनुपात में पोषण वाटिका सह किचन गार्डन बनाते हुए मौसमी सब्जी का उत्पादन कराने के लिए भी कहा गया है। शिक्षा स्थापना डीपीओ ने प्रारंभिक विद्यालय बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच मध्यान भोजन का चावल दिसंबर 2020 तक का उपलब्ध विभागीय एवं सरकारी मापदंड के अनुरूप करा दिया गया है।अभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन नहीं कराने के लिए कहा गया है। चावल छोड़कर अन्य एमडीएम मीनू की राशि भी विद्यालय बच्चों के खाते पर ट्रांसफर करा दी गई है।शिक्षा स्थापना डीपीओ ने बीआरपी एवं सीआरसीसी को हर हाल में कोविड-19 के अनुरूप मास्क,सेनीटाइज,दो गज शारीरिक दूरी सुनिश्चित कराने के लिए भी कहा है। विद्यालयों में मास्क एवं सैनिटाइजर जीविका द्वारा उपलब्ध कराने की बात कही गई है।एक बेंच - डेस्क पर दो से अधिक बच्चों को नहीं बैठाने के लिए कहा गया है।बैठक में बीआरपी संजय कुमार झा,एमडीएम आरपी सतीश कुमार,बिहार सी लेखा सहायक मु.कमरेज आलम,प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद,नवीन चंद्र झा,सीआरसीसी आनंद कुमार,अमरेंद्र,अमित,अनिल,वीरेंद्र कुमार,मीना हेंब्रम,लक्ष्मी कुमारी,रश्मि सहित सभी सीआरसीसी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments