बसंत पंचमी आज,पूजा को लेकर हाट बाजारों में उमड़ती रही भीड़

बसंत पंचमी आज,पूजा को लेकर हाट बाजारों में उमड़ती रही भीड़

बांका (रजौन): बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम मंगलवार को होने जा रही है।इस पूजनोत्सव को लेकर सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं बच्चों,युवाओं में काफी उत्साह है।मां सरस्वती की पूजा लगभग हर घरों,अधिकांश निजी शिक्षण संस्थानों एवं कई सरकारी विद्यालयों में काफी श्रद्धापूर्वक की जाती है।इस पूजनोत्सव को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल है।मां सरस्वती की प्रतिमा के निर्माताओं के पास से मूर्ति लेकर स्थापित करने वाले युवाओं,छात्र-छात्राओं की भीड़ देर शाम तक मूर्तिकारों के पास लगी रही।मिष्ठान,पूजन -प्रसाद, सजावट की दुकानों पर भी दो तीन दिन से ग्राहकों का तांता लगा रहा।मंगलवार को आयोजित होने वाली सरस्वती पूजा के मद्देनजर  सोमवार विभिन्न स्कूलों ,कॉलेज के साथ-साथ अन्य शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा की तैयारियां जोरों पर है।रजौन,पुनसिया बाजार,नवादा बाजार,सिंहनान,बामदेव, कोतवाली सहित अन्य जगहों से प्रतिमाएं विद्यालयों में लाई जा रही है।सरस्वती पूजा की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों ने बताया कि साल में एक बार मां सरस्वती की पूजा का आयोजन धूमधाम से होता है।वे लोग पूजा को लेकर काफी उत्साहित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती पूजा को लेकर रजौन में 14 तथा नवादा सहायक थाना में 19 आवेदन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्राप्त हुए हैं। थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान एवं नवादा सहायक थानाध्यक्ष मु.नसीम खां ने बताया आवेदन कर्ताओं को कोविड-19 एवं सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप सिर्फ साधारण रूप से पूजा अर्चना करने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments