बामदेव में जब्त किए गए शराब भट्टी को प्रशिक्षु डीएसपी ने करवाया ध्वस्त

बामदेव में जब्त किए गए शराब भट्टी को प्रशिक्षु डीएसपी ने करवाया ध्वस्त


 बांका (रजौन): शनिवार की देर शाम बामदेव गांव स्थित खेत से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी के क्रम में दो सौ लीटर  छोवा महुआ शराब व बनाने वाले उपक्रम सामग्री को नष्ट कर दिया है।यहां तक 40 लीटर महुआ शराब को जब्त कर थाना भी लाया गया है।प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया कि उन्हें अवैध शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी।इसी सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी दलबल के साथ बामदेव गांव पहुंचे  उक्त कार्रवाई की गई है।गांव के खेत से बरामद महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया।बताया जा रहा है इसकी भनक शराब तस्कर को मिलने के पहले ही भट्टी को ध्वस्त कर लिया गया।इस बड़ी कार्रवाई से बामदेव में शराब कारोबारियों तस्करों में अफरा-तफरी और हड़कंप मचा रहा।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments