युवक की हत्या मामले में पुलिस का अब तक हाथ खाली

युवक की हत्या मामले में पुलिस का अब तक हाथ खाली

 
 बांका(रजौन): बीते रविवार को रजौन थाना क्षेत्र के सिकानपुर निवासी नीतीश कुमार यादव की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के ख्याल से मृतक के शव को अन्य स्थानों पर हत्या कर संझा -धनसार बीच बहियार के फुलहन सरसो खेत के पास फेंक दिया गया था। घटना होने से 24 घंटे से भी अधिक समय बीतने के बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाई है। पुलिस के लिए यह हत्याकांड एक चुनौती बन चुकी है।पुलिस मृतक के पिता विनोद यादव की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया है।हत्या के कारणों का पता नहीं कर सकी है। मालूम हो रविवार को भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग स्थित संझा-धनसार गांव के समीप सरसो खेत से सिकानपुर निवासी विनोद यादव का 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार यादव का शव मिलने से क्षेत्रों में सनसनी फैल गई थी।सूत्रों और स्वजनों ने शव व बाइक कि स्थिति को देखते हुए बताया था कि घटना को कहीं अन्य स्थानों पर अंजाम देते हुए साक्ष्य मिटाने की ख्याल से शव और बाइक को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया है।शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उक्त युवक की हत्या किसी तेज धारदार हथियार से शरीर के कई हिस्सों पर वार कर मौत के घाट उतार कर दिया है।इस घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है।मृतक के घर पर पुत्र को खोने के गम में माता-पिता सहित अन्य भाइयों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है।पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शवों का अंतिम संस्कार स्वजनों द्वारा सोमवार को कर दिया गया है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments