विशेष चेकिंग अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी ने बिना मास्क पहनने वाले लोगों से वसूली राशि

विशेष चेकिंग अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी ने बिना मास्क पहनने वाले लोगों से वसूली राशि

बांका (रजौन): शुक्रवार को मुख्य सड़क मार्ग स्थित थाना चौक बस स्टैंड से लेकर प्रखंड मुख्यालय के सामने तक प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार के नेतृत्व मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग अभियान प्रशिक्षु डीएसपी ने स्वयं बाजार स्थित दुकान पर  पहुंच कर बिना मास्क वाले एवं वाहन पर सवार यात्रियों वाहन चालकों से भी जुड़वाने के रूप में 50 -50 रुपये के हिसाब से करीब दो दर्जन दुकानदारों एवं वाहन पर सवार यात्रियों से जुड़वाने के रूप में राशि वसूली गई है।मास्क चेकिंग अभियान के क्रम में प्रशिक्षु डीएसपी के अलावे दरोगा विकास कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रहे थे।कोविड-19 काल को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। पुलिस ने मास्क पर चेकिंग अभियान बहुत दिनों के बाद की है। इस कारण बाजार के दुकानदारों -व्यवसायियों बिना मास्क पहने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया यह अभियान बराबर चलते रहेगा।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments