आयोजित जनता दरबार में एसडीओ ने किया कैंप,मामले का किया निष्पादन

आयोजित जनता दरबार में एसडीओ ने किया कैंप,मामले का किया निष्पादन

बांका (रजौन): सरकार के निर्देशानुसार भू-विवाद से संबंधित अक्सर मामलों का निष्पादन करने के लिए प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में आयोजित जनता दरबार में अनुमंडल दंडाधिकारी मनोज कुमार चौधरी जनता दरबार में स्वयं कैंप करते हुए कई मामलों में जनता दरबार में कैंप कर रहे सीओ निलेश कुमार चौरसिया,प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान को विधि सम्मत कार्रवाई करने का आदेश दिए है।सीओ ने बताया जनता दरबार में आनंदपुर गांव के गोरी देवी ने रैयती जमीन पर दखल दिलानी से संबंधित आवेदन दिया गया था। मामले को डिस्पोजल करते हुए सक्षम न्यायालय के पास जाने की सलाह दी है। जनता दरबार में सिंहनान की बबीता देवी, बौसी थाना के शालिग्राम मंडल ने खैरा मौजा में अवस्थित एवं बिंदेश्वरी मंडल आदि आवेदन प्राप्त हुआ था जिस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।नवादा सहायक थाना परिसर में भी थानाध्यक्ष मु.नसीम खां ने जनता दरबार का आयोजन कर आंचल से कोई अधिकारी एवं कर्मी नहीं होने की स्थिति में अपने स्तर से मामले का निष्पादन किया है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments