प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर इंटर की परीक्षा प्रारंभ

प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर इंटर की परीक्षा प्रारंभ


 
बांका(रजौन) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन सोमवार को प्रथम पाली में फिजिक्स एवं द्वितीय पाली में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई । परीक्षा में कठिन सवाल को लेकर परीक्षार्थी उलझे रहे।चारों परीक्षा केंद्रों पर बाहर ही सभी इंटर परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के उपरांत ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था।सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी के साथ जवान मुस्तैद दिख रहे थे।बालिका दोनों सेंटर पर महिला जवान की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली के शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल में 41 में 39,द्वितीय पाली 251में 246, डीएन सिंह भूसिया कॉलेज में 169 में 169 द्वितीय पाली में 296 में 293,आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज में 263 में 258 द्वितीय पाली में  291 में 290 व राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धोनी में 384 में 383 द्वितीय पाली में  239 में 232 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।परीक्षा केंद्रों अंदर और बाहर गड़बड़ी पकड़ने के लिए तीसरी आंखें से निगेहबानी की व्यवस्था के लिए सीसीटीवी लगाए गए हुए है।इसके अलावा परीक्षा केंद्र से बाहर पुलिस बलों के सख्त पहरेदारी लगाई गई थी। लगातार प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही बनी हुई थी। परीक्षा केंद्र के बाहर कोई भीड़ ना जमे इसके लिए परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगाई गई थी।चारों सैंटरो पर प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा कदाचार मुक्त रही।आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज एवं राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के रूप में धौरैया बीडीओ अभिनव कुमार, बीपीआरओ हेमंत कुमार सिंह, दरोगा मु.आफताब आलम, डीएन सिंह कॉलेज,शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल में सीओ निलेश कुमार चौरसिया,सीडीपीओ सुनीता कुमारी शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा लेने को लेकर कैंप कर रहे थे।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments