अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न,अनिष बने निर्विरोध अध्यक्ष

अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न,अनिष बने निर्विरोध अध्यक्ष

बांका(रजौन): अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनावी बैठक रविवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी परिसर स्थित बरामदे के प्रशाल पर निर्वाचित पदाधिकारी परमानंद सिंह की अध्यक्षता एवं चुनाव पर्यवेक्षक सिकंदर पोद्दार तथा प्रधान महासचिव घनश्याम यादव की मौजूदगी में की गई। चुनावी बैठक में अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ का अध्यक्ष आदर्श मध्य विद्यालय धौनी के शिक्षक अनीष कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।इस मौके पर सचिव भारतेंदु कुमार,वरीय उपाध्यक्ष बालमुकुंद कापरी, सत्यार्थ कुमार केशव,उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह,अमित कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह,उप सचिव ललित कुमार,मीना हेंब्रम,संयुक्त सचिव निकेश कुमार,मु.हुसैन जिलानी,दीपक कुमार सिंह, कार्यालय सचिव आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार अकेला, अंकेक्षण सुधांशु रंजन को भी निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। इस प्रकार राज्य प्रतिनिधि के रूप में प्रदीप कुमार,देवेंद्र कुमार सिंह, दिवा कांत यादव,गणपति शर्मा,भगवान तांती,विकास पासवान, वशिष्ठ चंद्र नंदी,जिला प्रतिनिधि में निवर्तमान पूर्वी अध्यक्ष राजीव कुमार,निवर्तमान पश्चिमी अध्यक्ष राजीव रंजन,शंकर दास,दयाशंकर यादव,अश्विनी कुमार मंडल,अश्विनी कुमार दास,निरंजन कुमार रंजन, अनुमंडल प्रतिनिधि के रूप में स्वर्ण लता सिंह,प्रफुल्ल कुमार, प्रवीण,रंजीत,प्रियेश,चंदन,मुकेश,राजीव रंजन (टू),योगेश,प्रनीता,सुजाता,अमरेंद्र,प्रियंका,संजय झा,राहुल कुमार निर्वाचित घोषित किए गए हैं।अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनावी बैठक में प्रधान महासचिव घनश्याम यादव,चुनाव पर्यवेक्षक सिकंदर पोद्दार,निर्वाचित पदाधिकारी परमानंद सिंह,जिला शिक्षक संघ के वरीय नेता मुरलीधर सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए नई उमंग जोश के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए शिक्षक और शिक्षा के हित में सकारात्मक सोच को विकसित करते हुए संघ के दायित्वों का निर्वाह करने के लिए कहा गया है।बैठक में अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के करीब 301 शिक्षक मतदाता उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments