अलग-अलग गांव में मारपीट मामले में पांच मामला दर्ज

अलग-अलग गांव में मारपीट मामले में पांच मामला दर्ज


 बांका(रजौन):प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर हुई झगड़े व मारपीट की पांच घटनाओं से संबंधित थाने में मामले दर्ज किए गए हैं।पहली घटना में गांव तिलकपुर निवासी हरी हरिजन ने थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि मेरे भाई अमित दास और ननद रीना देवी ने रास्ता विवाद में ईट भट्टा से मार कर मुझे लहूलुहान कर दिया।उपचार सीएचसी में होने के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना महादा निवासी रीना देवी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी गोतिया राजेश प्रसाद साह,प्रभाकर कुमार,सौरभ कुमार,रीना देवी ने भूमि विवाद को लेकर लोहे की खंती व लाठी से मारने से मेरी उंगली कट गई। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई है।तीसरी घटना महादा निवासी राजेश कुमार साह ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि मेरे भाई प्रमोद साह,अमित कुमार,रीना देवी,सन्नी कुमार,पूजा कुमारी ने जमीनी विवाद को लेकर मेरे साथ लोहे की रॉड से मारपीट किया जिसमें में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चौथी घटना बख्दा निवासी क्रांति देवी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि प्रमोद यादव,कुमोद यादव, अरुण यादव,सन्नी यादव,उपेंद्र यादव,सुशीला देवी ने घरेलू विवाद को लेकर सभी ने दरवाजे पर गाली गलौज करने लगा मना किया तो लोहे की खंती से मार कर शिर फोर कर जख्मी कर दिया हल्ला सुनकर बचाने आई गोतनी का भी शिर फोड़ कर जख्मी कर जान से मारने की धमकी भी देने की बात कही है। पांचवी घटना बख्ड्डा की सुशीला देवी ने प्रभास यादव सहित चार व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है।थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान एवं प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने पांचो मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments