ग्रामीण एवं मेन लाइन का विद्युत तार पोल बदलने कार्य प्रारंभ

ग्रामीण एवं मेन लाइन का विद्युत तार पोल बदलने कार्य प्रारंभ


 बांका (रजौन): ग्रामीण और मेन लाइन में विद्युत संचरण कार्य जनवरी माह से ही किया जा रहा है।इस क्रम में रजौन बाजार मेन लाइन का भी नए सिरे से पुराने जर्जर विद्युत पोल,तार,मलिया बदलने का काम युद्धस्तर पर दो फरवरी से ही किया जा रहा है। विद्युत सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया यह कार्य की जिम्मेदारी लेजर पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपी गई है। प्रथम फेज में रजौन -कठौन,नरीपा भाया रायपुरा केमिकल फैक्ट्री तक ग्रामीण लाइन के जर्जर पड़े सभी विद्युत पोल,तार,मलिया आदि को नए सिरे से बदल दिया गया है।दूसरे फेज में मुख्य सड़क मार्ग रजौन मेन बाजार के विद्युत पोल,तार आदि बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।लेजर कंपनी के विद्युत कर्मियों एवं मजदूरों द्वारा ट्रैक्टर चालित पाइलिंग मशीन,हाइड्रोलिक का प्रयोग करते हुए कार्य कराया जा रहा है। विद्युत पोल को खड़े करने एवं पाइलिंग करने के क्रम में मुख्य सड़क मार्गों पर जाम की स्थिति बन जाती रही है।लेजर पावर द्वारा लगातार कई दिनों से काम कराने के समय रजौन बाजार सहित ग्रामीण इलाके में विद्युत सेवा तीन चार घंटे तक प्रभावित हो रहा है।डीएन सिंह कॉलेज प्रशासक ने बताया कि दिन में विद्युत सेवा ठप कर देने की स्थिति में इंटर की परीक्षा संचालन सहित कॉलेज के अन्य कामों में व्यवधान हो रही है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments