शिक्षक नियोजन में हो रही व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने धौरैया प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया जमकर प्रदर्शन

शिक्षक नियोजन में हो रही व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने धौरैया प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया जमकर प्रदर्शन



 बांका ( रजौन- धोरैया): धोरैया प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को नियोजित शिक्षकों की मेघा सूची में हो रही जमकर धांधली को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ अभिनव कुमार भारती को आवेदन सौंपने के साथ ही जमकर प्रदर्शन किया है।उपस्थित अभ्यर्थियों ने पंचायत सचिवों पर  जमकर भड़ास निकाला है।प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थी रंजीत कुमार ठाकुर,मु.गुल फराज आलम,खुशबू कुमारी ,नौशाद आलम,अनिता कुमारी,जयकांत कुमार,अमर कुमार सहित दर्जनों अभ्यर्थी महजूद थे ।सभी ने कहा कि धोरैया प्रखंड क्षेत्र के मकैता बबुरा,सैंनचक,पैर, चंदाडीह,बटसार,रणगांव,लौगाए,जयपुर,भेलाय,महिला बिशनपुर, के मेघा सूची को सुधार करने निहाय जरूरत है।साथ धौरैया बीडीओ को दिए आवेदन में बताया कि इन सभी पंचायत में अंतिम मेधा सूची मे उच्च मेघा अंक मे 65 प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों का नाम हटा दिया गया है। अधिकतर पंचायतों में 65 प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों का नाम अंकित किया गया है। जिसको लेकर के अभ्यर्थियों ने शीघ्र ही सुधार करने की मांग की है।धोरैया बीडीओ अभिनव कुमार भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के क्रम में त्रुटि निराकरण करते हुए संशोधन करा लिया जाएगा।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments