असामाजिक तत्वों ने हरे भरे पेड़ काटने का किया दूसाहस,आम अमरूद का पेड़ काटे जाने से बगीचा हुआ सुना

असामाजिक तत्वों ने हरे भरे पेड़ काटने का किया दूसाहस,आम अमरूद का पेड़ काटे जाने से बगीचा हुआ सुना



बांका (रजौन): सिंहनान पंचायत के धोबीडीह गांव निवासी अनिल कुमार सिंह के खेत में लगाए गए जल जीवन हरियाली योजना के तहत आम,अमरूद आदि नए पेड़ों को‌ रात में आसामाजिक तत्वों द्वारा उजाड़ने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी पौधों को काटकर खेतों में ही छोड़ दिया गया।पीड़ित किसानों का हाल-बेहाल है।कई वृक्ष को काटकर नष्ट कर दिया है। इस घटना से अनिल कुमार सिंह का पूरा परिवार मर्माहत है। मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों सहित पंचायत के मुखिया राघवेंद्र सिंह ने स्थल पर जाकर मामले को भली-भाँति समझा तथा ऐसे मामलों को लेकर समाज में हो रहे अपकृत्य को लेकर मुखिया ने घोर निंदा की।मुखिया ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है।मुखिया ने बताया कि एक ओर सरकार जल जीवन हरियाली योजना के लिए तरह-तरह की योजनाओं से लाभान्वित करते हुए लोगों को पौधरोपण करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।वहीं दूसरी ओर लगाए गए फलदार पौधों को काटा जा रहा है।समाज के ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की जरूरत है।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments