बांका: बांका शहर के अमरपुर रोड बाबू टोला निवासी किशोर पांडेय विश्व हिंदू परिषद के जाने-माने नेता स्वर्गीय नित्यानंद पांडेय के द्वितीय सुपुत्र थे। बीजेपी, आरएस एवं विश्व हिंदू परिषद से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता संतोष पांडेय, अधिवक्ता मनोज पांडेय एवं कांट्रेक्टर सुभाष पांडेय उनके भाई हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को रात 10:00 बजे एकाएक अधिवक्ता किशोर पांडेय की तबीयत बिगड़ी। इससे पहले वह आमतौर पर स्वस्थ थे। गुरुवार को उन्होंने कोर्ट में प्रैक्टिस भी किया था। रात 10:00 बजे तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बांका सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सा सुविधा के नाम पर उन्हें कुछ खास उपलब्ध नहीं हो पाया। परिवार के लोगों ने बताया कि अस्पताल में डायबिटीज टेस्ट के लिए कार्ड तक उपलब्ध नहीं था और ना ही ऑक्सीजन। अधिवक्ता पांडेय को भागलपुर रेफर कर दिया गया। भागलपुर में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। शुक्रवार को तड़के उनका शव बांका स्थित उनके आवास पर लाया गया।शव के बांका पहुंचते ही उनके घर पर शोकाकुल शुभचिंतकों की भीड़ लग गई। जिसने भी अधिवक्ता किशोर पांडेय के निधन की खबर सुनी, चकित हो गए।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...