स्कॉर्पियो और ट्रक भिड़ंत में आधे दर्जन लोग जख्मी,चार भागलपुर मायागंज रेफर

स्कॉर्पियो और ट्रक भिड़ंत में आधे दर्जन लोग जख्मी,चार भागलपुर मायागंज रेफर


 बांका(रजौन): मुख्य सड़क मार्ग पर दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है।गुरुवार सुबह राजावर स्थित अपना होटल के समीप स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर से स्कार्पियो सवार सहित आधे वाहन सवार यात्री जख्मी हो गए।  स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो में फंसे सभी जख्मीयो को निकालकर आनन-फानन में सीएचसी लाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही रजौन पुलिस पहुंचकर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।मौके से स्कार्पियो चालक फरार हो गया।जानकारी के अनुसार गोड्डा निवासी मुसकस,शबनम सबूही,मु.जाहिद,मु.साहेब सहित अन्य लोग स्कॉर्पियो से भागलपुर की ओर से आ रही थी ।इसी क्रम में पीछे से ट्रक जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो ट्रक में जा फंसी। जिसके बाद ट्रक ने कुछ दूरी तक स्कॉर्पियो को आगे तक घसीटते हुए ले गया।जिसे स्कार्पियो में सवार चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जहां उपचार करने के बाद प्रभारी डॉ.ब्रजेश कुमार ने मुसकस,शबनम सबूही,मु.जाहिद,मु.साहेब की गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया है। मालूम हो कि दो फरवरी को भी सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय छात्र हिमांशु कुमार की मौत हो गई थी।तीन फरवरी को जगदीशपुर कटिया गांव की इंटरमीडिएट परीक्षा देकर लौट रही छात्रा प्रीति कुमारी (18)ट्रक से कुचलकर बाराहाट थानांतर्गत नेमुआ मोड़ के समीप मौत हो गई थी।भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर नहीं रहने के कारण ओवरलोडेड वाहन बेलगाम होकर दौड़ रही है।कई बार स्पीड ब्रेकर की मांग की गई है।इसके बाद भी प्रशासन,सड़क निर्माण विभाग के एजेंसियों का इस ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।आए दिन सड़क दुर्घटना में मौत और जख्मी थमने का नाम नहीं लेने से आम जनों में रोष बढ़ते जा रहा है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments