बालू माफिया एवं कारोबारियों की कट रही है चांदी, पुलिस प्रशासन बेखबर,बालू माफिया एवं कारोबारी होते जा रहे हैं मस्त

बालू माफिया एवं कारोबारियों की कट रही है चांदी, पुलिस प्रशासन बेखबर,बालू माफिया एवं कारोबारी होते जा रहे हैं मस्त

 
बांका (रजौन): चांदन नदी के प्रतिबंधित घाटों से आये दिन बालू माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से बालू उठाव की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।जिसे रोकने में रजौन पुलिस पूरी तरह से विफल दिख रहे है।बालू माफिया स्थानीय पुलिस को अपने झांसे में लेकर धड़ल्ले से पुनसिया,अजीत नगर पहाड़ के समीप गोलाहु, डुमरिया,मंझौनी,रूपसा,डरपा, कैथा,अमदाहा,सिंहनान सहित चांदन नदी घोघा बीयर से लेकर सिंहनान हाई कोर्ट द्वारा 13 किलोमीटर प्रतिबंधित बालू घाटों से रात के अंधेरों के साथ - साथ दिन के उजालों में भी बालू उठाव की घटना को अंजाम देने के पीछे बालू माफिया एवं कारोबारी नहीं  चूकते है।कुछ ग्रामीण नाम नहीं छापने के शर्त पर बताते हैं कि बालू उठाव की सूचना निरंतर  स्थानीय पुलिस सहित वरीय अधिकारियों को दे दी जा रही है। सूचना देने पर बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह सूचना देने वाले पर कार्रवाई करने की धमकी दी जाती है।जिस कारण ग्रामीण सूचना देने से घबराते है।इस कारण गांव में ग्रामीणों के बीच भय बना रहता है।बालू माफिया क्षेत्र के प्रतिबंधित घाट से रात भर बालू उठाव कर एक जगह डंप कर लेते है और दिन के उजाले में अपनी ट्रैक्टर में बालू लोड कर तिरपाल बांधकर धड़ल्ले से थाने के आगे से गुजरते हुए पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते नजर आते है।सूत्रों के अनुसार जो बालू माफिया पुलिस के नाम से दस हाथ पीछे भागते थे उन माफियाओं का ठिकाना आजकल थाना परिसर में बना हुआ है।यह बालू माफिया दिन भर पुलिस कर्मियों के बीच बैठकर पुलिस की हर गतिविधियों की खबर अपने अन्य साथियों को देते रहते है।स्थानीय पुलिस के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से बालू माफिया पूरी सक्रियता से बालू उठाव की घटना को अंजाम दे रहे है।कहर बालू माफियाओं में इस तरह व्याप्त है कि साहब आने की सूचना से ही सारे अवैध घाटों से माफिया अपनी ट्रैक्टर व वाहन हटा लेते है।अवैध बालू उठाव से किसान की खेती चौपट हो गई है।दूसरी तरफ क्षेत्र में निरंतर बालू उठाव की घटना से क्षेत्र के किसान व ग्रामीण गोलबंद होते नजरआ रहे है।कभी भी उग्ररूपेण आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे।क्षेत्र अंतर्गत सभी बालू घाटों पर लाइनर, पासर सक्रिय हो गए है। इस प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि‌अवैध घाटों से बालू उठाव की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।बालू माफियाओं व संचालक को चिह्नित करते हुए सूची तैयार की जा रही है।जल्द ही बालू उठाव से जुड़े माफिया सलाखों के पीछे भेजी जाएगी।

रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments