रजौन व नवादा थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में भू -विवाद मामले का किया गया निष्पादन

रजौन व नवादा थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में भू -विवाद मामले का किया गया निष्पादन


बांका (रजौन):शनिवार को रजौन व सहायक थाना नवादा परिसर में भू- विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया।रजौन थाना परिसर में प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सीआई बालमुकुंद दास एवं सहायक थाना नवादा बाजार आयोजित जनता दरबार में थानाध्यक्ष मु.नसीम खां व राजस्व  हल्का कर्मचारी सुबोध कुमार झा   जनता दरबार मैं उपस्थिति दर्ज करते हुए भू-विवाद से संबंधित कई मामलों का निष्पादन किया गया।दोनों थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए फरियादियों की समस्या को बारी-बारी से सुना। रजौन थाना परिसर में जमीन भू-विवाद के आए चार मामले कटियामा,मोहना, रजौन,सिंहनान की स्थल पर जांच करते हुए निपटारा करने का आदेश दिया गया। कई मामले में  नोटिस जारी करने की बात कही गई।नवादा थाना परिसर में भू- विवाद से संबंधित दो मामले मिले। जिसे जांच करने का आदेश दिया है। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया हर शनिवार को थाना परिसर में भू- विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। साथ ही कहा कि जमीन विवाद को लेकर संयम वादी एवं प्रतिवादियोंको बर्तने के लिए भी कहा गया है।आपस में मारपीट करने से किसी की समस्या का हल नहीं निकलता है।जनता दरबार में थाना क्षेत्र से कई लोग अपनी समस्या को लेकर पहुंचे हुए थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments