अवैध बालू डंप के विरुद्ध छापामारी

अवैध बालू डंप के विरुद्ध छापामारी

 अवैध बालू डंप के विरुद्ध छापेमारी

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 डीएम सुहर्ष भगत एवं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के संयुक्त निर्देश पर कटोरिया थाना क्षेत्र के दर्वेपट्टी गांव में अवैध बालू के विरुद्ध सोमवार को खनन विभाग एवं कटोरिया पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान गांव स्थित मध्य विद्यालय के पीछे अवैध खनन कर भारी मात्रा में डंप किये गए बालू को जब्त किया गया। इस अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह एवं खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान संयुक्त रूप से कर रहे थे। जब्त बालू को हाइवा में लोड कर आगे की कार्रवाही की जा रही है। मामले में जमीन मालिक दर्वेपट्टी गांव के स्व कृष्ण बल्लव सहाय के पुत्र राजकुमार सहाय उर्फ बमबम एवं स्व शक्ति प्रसाद के पुत्र सुबोध सिन्हा को नामजद किया गया है। खनन विभाग के अनुसार मामले में आगे की कानूनी कार्रवाही की जा रही है। इस अभियान में अनि रंजीत कुमार रंजीत, स अनि सरबी कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments