वाहनों के परिचालन पर ब्रेक के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग - स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी

वाहनों के परिचालन पर ब्रेक के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग - स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी


 बांका (रजौन):तेज रफ्तार भरी फर्राटे भरते वाहनों के परिचालन को लेकर राज्य पथ वर्तमान में खूनी सड़क हो चुकी है।थानाक्षेत्र के बंद पड़े रायपुरा शराब फैक्ट्री से लेकर भलजोर तक नव रिपेयरिंग सड़क पर वाहनों के तेज रफ्तार चलने से दुर्घटनाओं में बेतहाशा बृद्धि देखी जा रही है। सप्ताह भर में कई सड़क दुर्घटनाओं को होते देखा जा रहा है।इसी क्रम में विगत कुछ दिनों पूर्व भी कई लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। राजद विधायक भूदेव चौधरी ने बताया कि दुर्घटना में कमी लाने को लेकर सड़कों पर गतिरोधक बनाना अति आवश्यक हो गया है।जिससे वाहनों स्पीड में कमी आने की उम्मीद है। रजौन बाजार,पुनसिया बाजार,राजावर मोड़,तेरहमाइल चौक,संझा,  टेकनी आदि जगहों पर अविलंब सड़कों पर गतिरोधक बनाने को लेकर पथ निर्माण विभाग को अवगत करा दिया गया है।विभाग ने जल्द ही गतिरोधक बनाने की बाते विधायक को कही है।ताकि भीड़-भाड़ में दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके और लोग सुरक्षित यात्रा कर सके।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments