बांका (चांदन):चांदन प्रखंड मुख्यालय के बगल एक फर्जी साई क्लिनिक में एक मां ऒर बच्चे की मौत हो गयी है। इस क्लिनिक में पूर्व में भी इस प्रकार की जान ली गयी है। बिना चिकित्सक और प्रशिक्षित ए एन एम की मौजूदगी मे निजी क्लिनिकों मे मरीजों का ऑपरेशन कर उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का खेल जारी है । जिसका जीता जागता उदाहरण कोरिया पंचायत के हेठचांदन गांव की प्रसव ग्रस्त महिला स्थित सांई क्लिनिक पहुंची जानकारी के अनुसार हेठचांदन गांव निवासी नागो दास की पत्नी 25 वर्षीय अनीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सोमवार की रात तकरीबन 2 बजे चांदन स्थित सांई क्लिनिक मे भर्ती किया था । जहां बिना चिकित्सक और प्रशिक्षित नर्स की मौजूदगी में महिला का ऑपरेशन कर सुबह 7 बजे प्रसव
कर दिया गया, जिस्मेबबच्चे की मौतप्रसव के दौरान ही गयी। प्रसवोपरांत महिला की स्थिति गंभीर होने की स्थिति मे क्लिनिक संचालक ने आनन फानन मे महिला को देवघर स्थित लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल नामक निजी नर्सिंग होम रेफर कर दिया,जहॉ ईलाज के दौरान कुछ देर पूर्व मौत हो गयी ।निजी नर्सिंग होम संचालक ने मृतक महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया और वापस घर भेज दिया ।जबकि इस संबंध मे सांई क्लिनिक के संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला को गंभीर स्थिति मे क्लिनिक मे लाया गया था और उसकी नॉर्मल डिलिवरी हुई थी , महिला की हालत बिगड़ने पर उसे देवघर रेफर किया गया था l सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब महिला की स्थिति गंभीर थी तो फिर रात के 2 बजे से सुबह 7 बजे तक क्लिनिक मे क्यों रखा गया था ऐसी स्थिति मे जब महिला मौत हो गई तो इसके जिम्मेदार कौन हैं ।इस संबंध मे थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...