सरस्वती प्रतिमा स्थापन को लेकर रसलपुर गांव में दो समुदाय के विवाद के मामले को पुलिस ने सुलझाया

सरस्वती प्रतिमा स्थापन को लेकर रसलपुर गांव में दो समुदाय के विवाद के मामले को पुलिस ने सुलझाया

बांका (रजौन): राजावर पंचायत अंतर्गत रसलपुर गांव में सरस्वती प्रतिमा स्थापन को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद बढ़ गया था।विवाद की सूचना मिलने के साथ एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने सशस्त्र बलों के साथ पहुंचकर मामले को शांतिपूर्ण माहौल में निपटा दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रसलपुर गांव के युवक ग्रामीण सहयोग से सार्वजनिक सामुदायिक स्थान पर सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित करना चाह रहा था।दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा प्रतिमा स्थापित करने से मना कर दिया गया। मामला थाने से लेकर वरीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को मिलने के साथ गांव पहुंच कर दोनों समुदायों को समझाते बुझाते हुए सार्वजनिक सरकारी सामुदायिक भवन परिसर में प्रतिमा स्थापित न करवा कर बगल स्थित स्थानों पर करवा दिया गया है।एसडीपीओ ने बताया कि समुदायिक भवन सरकार की होती है। कई सालों से प्रतिमा स्थापित नहीं करता था। इस बार अचानक उसी स्थान पर प्रतिमा स्थापित करने जा रहा था। जिसको सूज -बूझ के साथ दोनों समुदाय के लोगों को आपस में बैठा कर शांतिपूर्ण माहौल में निपटा दिया गया है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments