बम विस्पोट घटना में जख्मी सहित तीन नामजद पर केस दर्ज
कटोरिया अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के बेहराबांक में शुक्रवार देर रात्रि बम विस्पोट की घटना में कटोरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव के रघुनाथ यादव के पुत्र मुकेश यादव के फर्द बयान पर घटना में गंभीर रूप से जख्मी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के सरयू यादव के पुत्र पवन यादव सहित बेहराबांक गांव के रंजीत यादव के पुत्र जितेंद्र यादव, मेघलाल यादव के पुत्र अर्जुन यादव पर मामला दर्ज किया गया है। फर्द बयान में मुकेश यादव ने बताया है कि घर के बगल जमीन को लेकर नामजद अभियुक जितेंद्र एवं अर्जुन के साथ विवाद चल रहा था। कुछ दिन पूर्व घर के बगल जमीन पर घर बनाने से मना करते हुए नामजद दोनों ने बम से मारने की धमकी दी थी। लेकिन मुकेश यादव ने घर के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया। इधर शुक्रवार को गांव में एक बम के विस्पोट होने की आवाज आई। ग्रामीणों की भीड़ देखकर वह नामजद अर्जुन यादव के घर गया। जहां धुआं एवं बारूद का गंध फैला हुआ था एवं बरामदे एवं दरवाजे पर खून के छींटे पड़े हुए थे। वहीं घर में नामजद जख्मी युवक पवन यादव का दोनों हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। बताया है कि जमीन संबंधी विवाद को लेकर जान मारने की नीयत से सभी अभियुक्त इक्कठे हुए थे, जिस दौरान यह घटना घटी।इधर रविवार को भागलपुर के विधि विज्ञान प्रयोगशाला से चार सदस्यीय की टीम ने कटोरिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद एवं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर बम का अभिषेक खून का आदि का सैंपल लेकर जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही गई।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...