ज्वेलर्स की दुकान से चोरी कर भाग रहा युवक धराया
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
बाजार के बांका रोड में कंचनगली मोड़ पर स्थित आशुतोष ज्वेलर्स से जेवर चोरी कर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों की सहयोग से कटोरिया पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपार हरकट्टा गांव के मुरारी यादव का पुत्र महेंद्र यादव बताया गया है। मामले को लेकर दुकान के मालिक आशुतोष ठाकुर ने थाना में आवेदन दिया है। चोरी की गई पायल की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक थाना क्षेत्र के देवासी गांव स्थित अपनी बहन के घर आया हुआ था। शुक्रवार को वह कटोरिया बाजार आया था। इसी दौरान ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचकर उसने चांदी की पायल के सेट दिखाने को कहा। दुकानदार द्वारा पायल के छह सेट को दिखाने पर युवक ने सभी को तौलने की बात कही। तौल के दौरान ही युवक ने पायल को झपटकर भाग निकला। युवक देवघर रोड में खड़ी बस पर चढ़कर बैठ गया। दुकानदार ने हो-हल्ला कर युवक का पीछा किया। हो-हल्ला सुनकर स्थानीय लोगों ने भी पीछा किया तथा गाड़ी से युवक को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी कटोरिया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अनि रंजीत कुमार रंजीत सदलबल मौके पर पहुंचे तथा युवक को जेवर के साथ गिरफ्तार कर लिया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...