विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र के माध्यम से ही मिलेगा राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ।

विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र के माध्यम से ही मिलेगा राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ।


01 अप्रैल 2021 से ऑनलाइन सत्यापित विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र ही होगा मान्य।
विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र के माध्यम से ही मिलेगा राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ।
विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र हेतु ऑनलाइन की प्रक्रिया ससमय कराने का निदेश।
28 फरवरी तक प्रखंडवार विशेष शिविर के माध्यम से लिये जायेंगे विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र हेतु आवेदन पत्र।


बेतिया। दिव्यांगजनों का राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने एवं प्रत्येक दिव्यांजन को एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र जारी करने के उदेश्य से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निदेश के आलोक में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु एकल दस्तावेज के रूप में मान्य होगा।

 

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी,  कुंदन कुमार ने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

 

उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेश के आलोक में दिनांक-01.04.2021 से कोई भी नया/डुप्लिकेट दिव्यांगता प्रमाण पत्र ऑफलाइन निर्गत नहीं किया जाना है। साथ ही दिनांक-01.04.2021 तक पुराने दिव्यांगता प्रमाण पत्रों को भी ऑनलाइन करते हुए दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र निर्गत किया जाना है। 01 अप्रैल 2021 से केवल आॅनलाइन सत्यापित दिव्यांगता प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। ऐसी स्थिति में पूर्व से निर्गत ऑनलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन सत्यापित किया जाना अनिवार्य है। इस हेतु प्रखंडवार विशेष शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया जाय।

प्रखंड विकास पदाधिकारियों को विशेष शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रत्येक विशेष शिविर के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व प्रभारी पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव, विकास मित्र, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी आयोजित करेंगे।


सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण को निदेश दिया गया कि विशेष शिविर में प्राप्त ऑफ लाइन आवेदनों एवं प्राप्त दस्तावेजों एवं लाभार्थी की विवरणी को यूडीआईडी पोर्टल www.swavlambancard.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन को प्राप्त पंजीकरण संख्या एवं सभी दस्तावेजों के आधार पर यूडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया दो दिनों के अंदर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है।


सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण द्वारा बताया गया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार भितहां, पिपरासी, मधुबनी, ठकराहां, बगहा-01 एवं बगहा-02 में विशेष शिविर का आयोजन किया जा चुका है। साथ ही रामनगर प्रखंड परिसर में 06 एवं 07 फरवरी को विशेष शिविर आयोजित है। इसी तरह गौनाहा प्रखंड परिसर में 08 एवं 09 फरवरी, नरकटियागंज प्रखंड परिसर में 10 एवं 11 फरवरी, सिकटा प्रखंड परिसर में 12 एवं 13 फरवरी, मैनाटांड़ प्रखंड परिसर में में 13 एवं 15 फरवरी, लौरिया प्रखंड परिसर में 16 एवं 17 फरवरी, योगापट्टी प्रखंड परिसर में 17 एवं 18 फरवरी, चनपटिया प्रखंड परिसर में 19 एवं 20 फरवरी, बेतिया प्रखंड परिसर में में 21 एवं 22 फरवरी, मझौलिया प्रखंड परिसर में 23 एवं 24 फरवरी, नौतन प्रखंड परिसर में 24 एवं 25 फरवरी तथा बैरिया प्रखंड परिसर में 25 एवं 26 फरवरी को विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। 


उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में सभी दिव्यांगजन अपना फोटो, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, निवास से संबंधित कागजात यथा-मतदाता पहचान पत्र/निवास प्रमाण पत्र/पैन कार्ड आदि विहित प्रपत्र में भरे हुऐ आवेदन पत्र के साथ उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments