सड़क सुरक्षा को लेकर रजौन व नवादा सहायक थाना द्वारा सड़क पर निकाली गई जन जागरूकता रैली

सड़क सुरक्षा को लेकर रजौन व नवादा सहायक थाना द्वारा सड़क पर निकाली गई जन जागरूकता रैली

 बांका (रजौन): सड़क सुरक्षा को लेकर रजौन और नवादा सहायक थानाध्यक्ष द्वारा सड़कों पर जागरूकता रैली निकाली गई। हाथ में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर लिए सड़कों पर यात्रियों आम जनों को जागरूक करते हुए देखे गए।रजौन जागरूकता रैली थाना परिसर से निकल मुख्य सड़क मार्ग डीएन सिंह कॉलेज भूसिया कतरिया नदी पुल तक गई। जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने किया। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान शाहिद थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल आदि साथ चल रहे थे।नवादा सहायक थाना द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता रैली सहायक थाना से लेकर नवादा-धौरैया सड़क मार्ग पर गोपालपुर गांव तक निकाली गई। सड़क सुरक्षा से संबंधित सड़क पर चलने वाले यात्रियों आम जनों से सड़क को अपनी संपत्ति समझते हुए सड़क मार्ग पर चलने के क्रम में सड़क यातायात नियमों को पालन करने के लिए कह रहे थे। सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता रैली के क्रम में स्पष्ट तौर पर बता रहे थे सावधानी हटी दुर्घटना घटी। खास तौर पर बिना ड्राइवरी लाइसेंस, सीट बेल्ट हेलमेट आदि का यात्रा सफर नही   करने सहित बाइक पर एक से अधिक नहीं बैठने आदि के बारे में आम जनों को जागरूक कर रहे थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments