प्रखंड के चकमहमुद गांव के ग्रामीणों ने सामूहिक एकता का परिचय देते हुए गांव से शराब भट्टी के धंधे को किया ध्वस्त

प्रखंड के चकमहमुद गांव के ग्रामीणों ने सामूहिक एकता का परिचय देते हुए गांव से शराब भट्टी के धंधे को किया ध्वस्त

बांका (रजौन):अवैध शराब से बर्बाद हो रहे परिवारों से अजीज गांव वालों ने एकजुट होकर इसके खिलाफ खुद मोर्चा संभाल लिया।धावा बोलकर ग्रामीणों ने भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद कर नष्ट कर दिया।यह कार्रवाई ग्रामीणों ने गुरुवार की देर संध्याराजावर पंचायत अंतर्गत चकमहमूद गांव में शराब बनाने, पिलाने एवं तस्करी का धंधा वर्षों से वर्षों से फल-फूल रहा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ओर जहां शराब पर पूर्ण पाबंदी बना रखा है।वहीं दूसरी प्रखंड के कई गांव में शराब बनाने,पिलाने एवं तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।इसी कड़ी में चकमहमूद गांव के ग्रामीण तंग आकर पूरे गांव के लोग एकमत होकर गांव में शराब बनाने, पिलाने एवं तस्करी करने वाले धंधों का पर्दाफाश करते हुए धरपकड़ अभियान चलाकर करीब 10 घरों के शराब भट्टी एवं शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट करते हुए सारे शराब को जमीन के नीचे पानी की तरह प्रवाहित कर दिया है।जिसकी सूचना रजौन पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उक्त घरों में छापेमारी की लेकिन सभी शराब तस्कर फरार हो चुके थे।पुलिस को मौके से शराब बनाने वाली टिकिया और भारी मात्रा में शराब बरामद भी कर थाना लेकर आ रहे हैं।ग्रामीणों द्वारा शराब कारोबारियों एवं तस्करों के विरुद्ध सामूहिक कार्रवाई किए जाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।वीडियो में स्पष्ट पूरे गांव में अफरा-तफरी  भागो  मारो आदि से संबंधित दिखाई पड़ रहा है।वीडियो वायरल होने को लेकर पुलिस प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है। ग्रामीणों ने बताया गांव में शराब की धंधा कई घरों में बहुत दिनों से चल रहा था।जिससे हम लोग तंग आकर खुद से ध्वस्त करने के लिए मजबूर हो गए।प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों को चकमहमूद भेजा गया। जांच उपरांत शराब का धंधा एवं तस्करी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments