कटोरिया में आधा लीटर देसी शराब के साथ साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटोरिया में आधा लीटर देसी शराब के साथ साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 कटोरिया में आधा लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार 

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 कटोरिया थाना क्षेत्र के आरपत्थर चिड़ियामोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर बीते रात्रि एक बाइक की डिक्की से आधा लीटर देसी शराब के साथ वाईक सवार एक युवक को कटोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  बताया गया कि  गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली  की बूढ़ीघाट से वाईक के डिक्की में शराब लेकर एक युवक कटोरिया की और जा रही है। सूचना मिलते ही  कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक रंजीत कुमार रंजीत ने आरपत्थर चिड़ियामोर  मुख्य सड़क मार्ग पर  नाकाबंदी कर  बाइक सवार युवक वाईक को हिरासत में ले लिया। विक्की जांच के क्रम में  आधा लीटर देसी शराब  पुलिस ने  किया बरामद । पूछताछ के दौरान युवक की पहचान मुडियारी मोड के सुरेंद्र यादव के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई।

  युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया ।युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज युवक को जेल भेज दिया इस कार्रवाई से शराब पीने वालों एवं बेचने वालों में हड़कंप मचा

Post a Comment

0 Comments