जल जीवन हरियाली योजना को लेकर चांदन प्रखंड के किसानों ने कृषि प्रक्षेत्र उपरामा पहुंचकर किया प्रत्यक्षण

जल जीवन हरियाली योजना को लेकर चांदन प्रखंड के किसानों ने कृषि प्रक्षेत्र उपरामा पहुंचकर किया प्रत्यक्षण


 बांका (रजौन): जल जीवन हरियाली योजना को व्यापक पैमाने पर धरातल पर लाने के लिए जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत हो रहे खेती की विभिन्न तकनीकों को  प्रत्यक्षण,प्रदर्शन व परिभ्रमण कार्यक्रम को लगातार जारी रखते हुए आत्मा विभाग द्वारा चांदन प्रखंड के 50 किसानों को उपरामा लाया गया।जिसके तहत सभी किसानों ने विभिन्न यंत्रों के द्वारा हैप्पी सीडर,जीरो टिलेज द्वारा लगाए गए गेहूं,चना,मसूर, सरसों आदि फसलों का जायजा लिया।इस अवसर पर किसानों के प्रतिनिधि वह मार्गदर्शन देने   के लिए कृषि विज्ञान केंद्र बांका के पदाधिकारी व चांदन प्रखंड आत्मा अध्यक्ष बासुकीनाथ दुबे, बीटीएम,रजौन प्रखंड बीटीएम राजीव प्रसाद सिंह,एटीएम रंजन कुमार,उपरामा गांव के किसान लारेंद्र कुमार चौधरी,अंजनी कुमार चौधरी,संटू सिंह,अभिषेक भारती,संजन कुमार,भारती आदि किसानों ने चांदन प्रखंड से आए हुए मेहमान किसानों को तकनीकी से अवगत कराया गया।

रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments