भू विवाद में महिला को गोली मारकर की जख्मी,मायागंज से प्राप्त फर्द बयान पर नवादा थाने में मामला हुई दर्ज

भू विवाद में महिला को गोली मारकर की जख्मी,मायागंज से प्राप्त फर्द बयान पर नवादा थाने में मामला हुई दर्ज


 बांका (रजौन): नवादा सहायक थानांतर्गत हरचंडी गांव में भूविवाद क्रम में अपने ही देवर ने गोली मारकर भौजाई रेनू देवी जख्मी कर दिया है। रेनू देवी ने बरारी थाना को दिए फर्द बयान में बताया है कि उक्त घटना दो फरवरी की है।घटना का कारण रेनू देवी बताया है कि मेरे पति दीप नारायण मंडल के साथ पूर्व से भू विवाद भाई तूलेश्वर मंडल के साथ चल रहा था। बरारी थाना में दिए फर्द बयान में बताया है कोई बाल बच्चा नहीं होने को लेकर बराबर जमीन लिखने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।इसी को लेकर दो फरवरी को  गांव के बगल स्थित गोराडीह थानांतर्गत खेत के मेड का ताड़ का पेड़ जबरन काट रहा था। विरोध करने पर दोनों भाई ने बकवास होने लगा और तुलेश्वर मंडल इस बीच नीचे इट पर गिर गया।इस बीच तुलेश्वर मंडल का सिर फूट जाने की स्थिति में मेरे पति देव नारायण मंडल ने इलाज प्राइवेट डॉक्टर के पास हरना बुजुर्ग में करा रहा था। इस क्रम में तुलेश्वर मंडल के पुत्र नीरज कुमार ने हरचंडी गांव पहुंच कर भद्दी भद्दी गाली गलौज करने लगा।विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान मारने की नियत से अपने कमर से पिस्तौल निकालकर गोली फायर कर दिया।गोली बायें हाथ के बाजू में लगी और खून बहने लगा।आसपास के लोगों एवं परिजनों स्वजनी ने मिलकर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर मायागंज ले जाया गया।नवादा सहायक थानाध्यक्ष मु.नसीम खां ने बरारी थाना द्वारा प्राप्त फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद सिंह को अनुसंधान का दायित्व सौंपा गया है।गोली से जख्मी रेनू देवी का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।मारपीट गोलीबारी की घटना से हरचंडी गांव में तनाव व्याप्त है। थानाध्यक्ष ने बताया आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।घटना के बाद आरोपित तुलेश्वर मंडल घर छोड़कर फरार है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments