बांका (रजौन ): सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पूरे राज्य में शराब पर पूर्ण पाबंदी को ले वर्षों से शराबबंदी लागू कर रखें हैं।एक ओर सरकार का आदेश शराब तस्करों -कारोबारियों पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए बराबर आदेश निर्देश जारी किए जा रहे हैं।वहीं दूसरी ओर प्रखंड के कई ग्रामीण इलाकों में शराब बनाने,बेचने एवं पिलाने का धंधा सर जमीन पर फल फूल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,18 फरवरी की शाम राजावर पंचायत के चकमहमूद-नियामतपुर गांव के ग्रामीणों ने एकजुटता का परिचय देते हुए साहसिक कदम उठाते हुए अवैध शराब भठ्ठी को ध्वस्त करते हुए शराब को पानी की तरह प्रवाहित कर बर्बाद दिया गया था।स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर 75 लीटर देसी शराब को गांव में ही नष्ट करते हुए 15 लीटर देसी शराब एवं शराब बनने से संबंधित उपकरण बरामद कर लाए हुए थे।थाने में करीब सौ ग्रामीणों ने कार्रवाई के लिए 19 फरवरी को रजौन थाना में आवेदन दिया था।ग्रामीणों के आवेदन व पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जांचोंपरांत दारोगा गणेश प्रसाद सिंह के बयान पर शराब बनाने,बिक्री करने एवं पिलाने के आरोप में दु:खी मंडल को आरोपित भी किया गया है।सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है ग्रामीण इलाके यथा बामदेव बिंद टोला,खैरा,रजौन - चकसफया अनुसूचित जाति टोला,नवादा सहित ग्रामीण इलाके के कई गांव में जहरीली टेबलेट का उपयोग करते हुए देसी शराब बनाने, पिलाने,भट्टी चलाने आदि का गोरखधंधा छोटे-बड़े पैमाने चल रहा है।जहरीली शराब पीने से आसपास की युवा पीढी शिकार होकर जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं।इस कारण ग्रामीण इलाकों में घरेलू हिंसा व अपराध काफी खराब आए दिन बढ़ रहा है।चकमहमूद व नियामतपुर पोखर पर जहरीले टेबलेट से शराब तैयार कर बेचने का मामला का पर्दाफाश होने के बाद रजौन पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है।कई बार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने बैठक कर शराब निर्माण पर रोक लगाने को लेकर हर संभव प्रयास किया,जो विफल रहा।चकमहमूद-नियामतपुर गांव में ग्रामीणों के अनुसार करीब 40 घरों में टेबलेट युक्त देसी शराब बनाने का धंधा भट्टी पर किया जाता रहा है।भट्टी पर शराब बनाने वाले लोग जहां मालामाल हो रहे हैं,वहीं कई ग्रामीणों का जीवन बर्बाद हो रहा है।रजौन पुलिस ने 18 फरवरी को कार्रवाई के क्रम में कई घरों से जहरीली शराब,टैबलेट,गुड़,डिब्बा,बोतल आदि निर्माण सामग्री बरामद किया गया था।पुलिस प्रशासन,उत्पाद विभाग,पंचायत प्रतिनिधियों आदि से सहयोग नहीं मिलने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने खुद हिम्मत दिखाते हुए कई घरों में बन रहे शराब की भठ्ठी नष्ट कर देना पड़ा।आवेदन में कहा गया है कि उपरोक्त दोनों गांव में अवैध शराब का निर्माण व बिक्री होती हैं।आसपास के गांवों में पियक्कड़ों का जमघट लगा रहता है।इस सम्बंध में प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों के आवेदन पर जांचोंपरांत मामला दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...