अमवा मन (झील) का जीर्णोंद्धार कर टूरिस्ट स्पाॅट के रूप में शीघ्र करें डेवलप: जिलाधिकारी।

अमवा मन (झील) का जीर्णोंद्धार कर टूरिस्ट स्पाॅट के रूप में शीघ्र करें डेवलप: जिलाधिकारी।


संबंधित अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश।

टूरिस्ट स्पाॅट बन जाने के उपरांत पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा तथा स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार।
खूबसूरत एवं मनोरम प्राकृतिक जलाशय, चिल्ड्रेन पार्क, फुट ब्रिज, बोट, वेटिंग चेयर, जेटी, पाथवे आदि पर्यटकों को करेगा आकर्षित।

बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि अमवा मन (झील) जिले के प्रवेश द्वार पर अवस्थित एक बहुत ही खूबसूरत एवं मनोरम प्राकृतिक जलाशय है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं है। साथ ही पर्यटन के विकास के साथ-साथ स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। इस हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है। संबंधित अधिकारी अमवा मन (झील) का जीर्णोंद्धार कर टूरिस्ट स्पाॅट बनाने की दिशा में तीव्र गति से कार्य करें। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में अमवा मन को टूरिस्ट स्पाॅट बनाने को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले को पर्यटन हब बनाने के रूप में डेवलप करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। वीटीआर, नंदनगढ़, सोफा मंदिर, भितिहरवा, उदयपुर, अशोक स्तंभ, सरैयामन आदि का आनंद लेने वाले पर्यटक बहुत जल्द ही अमवा मन (झील) की नैसर्गिंक छटां का सुखद अनुभव करें, इसे हेतु सभी को सकारात्मक भावना के साथ संजीदगी से कार्य करना होगा। 

उन्होंने कहा कि खूबसूरत एवं मनोरम प्राकृतिक जलाशय अमवा मन का सौंदर्यीकरण करते हुए यहां चिल्डेªन पार्क, फुट ब्रिज, बोट, वेटिंग चेयर, जेटी, पाथवे आदि का निर्माण किया जाना है। साथ ही बेहतर तरीके से पेवर ब्लाॅक आदि के माध्यम से पाथवे का निर्माण, छोटे-छोटे आकर्षक डिजायन के शाॅप्स, फूल-पत्ती, औषधीय पौधा, नारियल पेड़ रोपण, आधुनिक नाॅर्मल लाइटिंग/लेजर लाईटिंग का क्रियान्वयन किया जाना है। 

कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को निदेश दिया गया कि जेटी (अमवा मन में स्टैंड) निर्माण हेतु पुल निर्माण निगम से समन्वय स्थापित कर अग्रतर कार्रवाई करें। उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण को इस कार्य का सत्त अनुश्रवण एवं समीक्षा करने हेतु निदेशित किया गया है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,  रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता,  मयंक सिंह, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments