बाइक दुर्घटना में महिला जख्मी
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया- भीतिया मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के सिजुआ मोड़ के पास बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के चोडाँड़ गांव के अर्जुन साह की पत्नी बीणा देवी बताई गई है। जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपनी पति के साथ बाइक से कटोरिया बाजार स्थित अपने किसी रिश्तेदार के घर आ रही थी। इसी क्रम में सिजुआ मोड़ के पास क्षतिग्रस्त सड़क के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइक से सड़क पर गिर गए। घटना में महिला के सिर में गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को इलाज के लिये कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...