द्वितीय पाली की परीक्षा देने जा रही छात्रा मूर्छित होकर मुख्य सड़क मार्ग पर गिर पड़ी,स्वास्थ विभाग की लापरवाही से छात्रा परीक्षा से रह गई वंचित

द्वितीय पाली की परीक्षा देने जा रही छात्रा मूर्छित होकर मुख्य सड़क मार्ग पर गिर पड़ी,स्वास्थ विभाग की लापरवाही से छात्रा परीक्षा से रह गई वंचित


बांका (रजौन): डीएन सिंह कॉलेज इंटर परीक्षा केंद्र पर द्वितीय पाली  की परीक्षा देने आई छात्रा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के क्रम में बेहोश होकर सड़क पर गिर गई।छात्रा बौसी थानांतर्गत नुनाइचक गांव के देवेंद्र पंजियारा की पुत्री मीरा कुमारी थी।मीरा कुमारी द्वितीय पाली में इतिहास की परीक्षा दिन है जा रही थी।इसी बीच बेहोश होकर मुख्य सड़क मार्ग पर ही गिर गई।केंद्र के बगल स्थित एक घर पर छात्रा के स्वजनों द्वारा तेल मालिश किया जा रहा था।कुछ ही दूरी पर अब अच्छी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहने के बाद भी केंद्रअधीक्षक द्वारा सीएचसी प्रभारी आदि को सूचना देने के बाद भी विलंब से एंबुलेंस भेजी गई।इस कारन छात्रा बेहोश अवस्था में ही सीएचसी केंद्र पहुंचाया गया।समाचार प्रेषण तक छात्रा को सलाइंस एवं दवाई इंजेक्शन का सिलसिला जारी था।सूचना के बाद भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचने की स्थिति में छात्रा परीक्षा देने से वंचित रह गई।छात्रा के स्वजनों ने बताया है कि मीरा की तबीयत दो-तीन दिन से अस्वस्थ चल रहा था। शिक्षा विभाग एवं सरकार का कोविड-19 का परीक्षा केंद्रों पर गाइडलाइन पालन करने का आदेश जारी किया गया है।इसके बाद भी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्कैनिंग,सैनिटाइज आदि के नाम पर सिर्फ दिखावा और छलावा करते हुए खानापूर्ति की जा रही है।डीएन सिंह कॉलेज शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल,धौनी हाई स्कूल एवं आरएस जे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी सभी चारों केंद्रों के इंटर परीक्षा देने आ रहे और जा रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि थर्मल स्कैनिंग एवं सैनिटाइज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।इस कारण कोरोना फैलने की प्रबल संभावना बनते जा रहे। परीक्षार्थियों का प्रवेश एवं निकलने के क्रम में भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं करते हुए देखा जा रहा है।इंटर की छात्रा मीरा के स्वजनों ने बताया कि स्वास्थ विभाग की मेडिकल टीम सूचना मिलते ही तुरंत पहुंच जाती तो परीक्षा से वंचित नहीं रह पाती।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments