नम आंखों से मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित ,कुछ स्थानों का प्रतिमा गुरुवार को भी किए जाएंगे विसर्जित

नम आंखों से मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित ,कुछ स्थानों का प्रतिमा गुरुवार को भी किए जाएंगे विसर्जित

बांका (रजौ):मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में विद्या की देवी मां शारदे की पूजा अर्चना के बाद बुधवार को श्रद्धालुओं एवं छात्र -छात्राओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी।विदाई के पूर्व माता सरस्वती की प्रतिमा की सुहागिनों ने खोचा भराई की रस्म अदा की।मां विद्या दायिनी सरस्वती की दो दिनों तक धूमधाम से पूजा-अर्चना हुई। सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओ का विसर्जन बुधवार को विभिन्न जलाशयों में कर दिया गया।दोपहर से ही प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विसर्जन की शोभायात्रा शुरू हो गई थी। प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा विभिन्न सड़कों से गुजरती रही। विभिन्न पूजा पंडालों द्वारा अलग-अलग निकाली गई। विसर्जन यात्रा में शामिल विद्यार्थी व अन्य लोग ताशा पार्टी की धुन व भक्ति गीतों पर नाचते थिरकते और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते चल रहे थे।कई स्थानों पर बुधवार को ही मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया।वहीं कई स्थानों पर गुरुवार को भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।प्रतिमा विसर्जन के  क्रम में प्रखंड के संवेदनशील क्षेत्रों में समुचित संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य रूप से शिव सुभद्रा पब्लिक,शिवमणि वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी, कॉम्पिटेटिव कोचिंग सेंटर, कल्याण संस्था मोहना आदि स्थानों का प्रतिमा विसर्जित कर दिया गया है।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments