चेक बाउंस से संबंधित रजौन थाने में की शिकायत

चेक बाउंस से संबंधित रजौन थाने में की शिकायत

 
 बांका (रजौन): चेक बाउंस से संबंधित बाराहाट थाना थानांतर्गत गुरुद्वार गांव के प्रवीर कुमार सिंह ने रजौन थाने में औरहारा गांव के विभाष चंद्र झा के पुत्र दीपक कुमार के विरुद्ध आवेदन देकर शिकायत की है।आवेदन में प्रबीर ने बताया है जमीन लेनदेन से संबंधित 1.50 लाख की राशि दिए थे।राशि वापस करने की मांग पर दीपक कुमार ने एसबीआई का चेक दिया था।बैंक जाने पर चेक बाउंस पाए जाने की स्थिति में जानकारी देने पर आजकल करके पैसा नहीं दे रहा था। थानाध्यक्ष बुद्धदेब पासवान चेक बाउंस से संबंधित मामले की जांच उपरांत सत्यता पाये जाने की स्थिति में आगे  की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments