चौहतर वर्षीय बृध्द कटोरिया चौक से लापता

चौहतर वर्षीय बृध्द कटोरिया चौक से लापता

 चौहतर वर्षीय वृद्ध कटोरिया चौक से लापता 


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार भेलवा पंचायत अंतर्गत कागीसार गांव के 74 वर्षीय बृध्द हरि यादव कटोरिया चौक से वीते रविवार को लापता होने का मामला सामने आया हें। घटना के संबंध में हरि यादव के पुत्र विजय यादव ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर बताया है की मेरे पिता की तबीयत खराब रहता था। रविवार को कटोरिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लाये थे। प्राथमिक उपचार के बाद  पिता को अपने साथ घर ले जा रहे थे। कटोरिया चौक पर रुक कर कुछ घर का आवश्यक सामान लेने दुकान गया था। सामान लेकर जब वापस पिता के पास आए तो वहां से पिता लापता हो गया था। अपने अस्तर से  सभी जगह खोजबीन किए लेकिन पिता का कहीं पता नहीं चला ।इस घटना को लेकर सोमवार को कटोरिया थाना में आवेदन देकर एक सन्हा दर्ज करने का आवेदन दिया है ।कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments